India News(इंडिया न्यूज़)G20 Rehersal: 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। सुरक्षा इंतजामों सहित सभी जरूरी चीजों का खाका बन चुका है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार जी जान से जुटी है। जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पेट्रोल व सीएनजी पंप बंद किए जा सकते हैं। रविवार को रिहर्सल की वजह से आयोजन स्थल के तीन पंप सुबह, शाम और रात में बंद किए गए। इसी तरह विदेशी मेहमान जिस रूट से गुजरकर आयोजन स्थल पहुंचेंगे वहां के पंप पर नजर रखी जा रही है। पंप चलाने वालों को सीसीटीवी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आग बुझाने वाले उपकरणों का रखरखाव ठीक से करने को कहा गया है।
पुलिस के अनुसार, रिहर्सल की वजह से मुस्तफा कमाल अतार्तुक मार्ग, विनय मार्ग और नीति मार्ग स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप को सुबह 8:30 से 12 बजे तक, शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक बंद रखा गया। पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि जिस रूट पर विदेशी मेहमानों का आवागमन होगा उस रूट के पेट्रोल पंप बंद रखे जा सकते हैं। अमूमन जब भी किसी वीवीआईपी के लिए रूट लगता है तो पेट्रोल पंप को उस दौरान बंद रखा जाता है। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी जाती है।
इसे भी पढ़े:CII Meeting: CM केजरीवाल ने CII संग की बैठक, जानें क्लाउड सीडिंग के लिए किन फंड का किया जाएगा इस्तेमाल