सितार पर उंगलियां दौड़ते 14 साल के अधिराज चौधरी कहते हैं, हम सबकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही। जी 20 का यह मंच हमेशा मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा, जिसमें दुनिया की नामी हस्तियां हमें सुन रहे थे। चितरंजन पार्क में रहने वाले मदर इंटरनैशनल स्कूल के स्टूडेंट अधिराज पिछले 10 दिन की रिहर्सल सफल हुई, हमें बहुत मजा आया। वह बताते हैं, मैं पिछले 6 साल की उम्र से सितार सीख रहा हूं। मुझे संगीत की दुनिया में ही आगे बढ़ना है और अपने दादा देबू चौधरी जी और पिता प्रतीक चौधरी जी की विरासत को आगे बढ़ाना है।
वॉयलिन वादक 13 साल का हरि कार्तिक के लिए भी यह परफॉर्मेंस स्पेशल बनी। उन्होंने बताया कि, 20 देशों के लीडर्स मेरे सामने थे, मैंने सबको देखा, उन्होंने भी परफॉर्मेंस एंजॉय की। मैं 5 साल की उम्र से वॉयलिन सीख रहा हूं, और वोकल में भी मेरी दिलचस्पी है। संस्कृति विद्या मंदिर, वसंत विहार के क्लास 8 के स्टूडेंट हरि कहते हैं, पढ़ाई और संगीत में बैलेंस बनाते हुए मैं संगीत की दुनिया में आगे बढूंगा। जी 20 की रिहर्सल और परफॉर्मेंस के बीच मेरे कई दोस्त बने हैं, छोटे भी और बड़े कलाकार भी।
मृदंगम पर दक्ष की दक्षता
12 साल के दक्ष बूपथी की मृदंगम में गजब की थाप कमाल की थी।उन्होंने बोला कि, मेरे लिए जी 20 में परफॉर्म करना बहुत गर्व की बात है क्योंकि यहां पर विस्मिल्ला खान अवॉर्डी कलाकारों के साथ मैं बजा रहा था, जिनका कद बहुत ऊंचा है। साथ ही, इतने सारे देश के प्रेजिडेंट-प्राइम मिनिस्टर के बीच परफॉर्मेंस… ऐसे मौकों के लिए हमें कहां कहां जाना पड़ता है मगर जी 20 के स्टेज ने यह मौका हम तक पहुंचा है। दिल्ली के समरविले स्कूल, वसुंधरा एनक्लेव के क्लास 8 के स्टूडेंट दक्ष ने बताया कि वो चार की उम्र से मृदंगम सीख रहे हैं।
नादस्वरम से हरिरंगन ने कराया परिचस
नादस्वरम और वॉयलिन दोनों के उस्ताद कलाकार 16 साल के के। हरिरंगन ने जी 20 की परफॉर्मेंस नादस्वरम बजाया। केरला स्कूल, आरकेपुरम के यह स्टूडेंट कहते हैं, ये दोनों मैं बचपन से सीख रहा हूं। जी 20 के मंच पर इसे बजाना खास था क्योंकि मैं भारत के संगीत को दुनिया तक पहुंचा रहा था। इसकी तैयारी में मैंने अनुशासन भी सीखा कि कैसे 10 दिन तक बिना मोबाइल के रह सकता हूं।
ऋषि सुनक ने कहा, हैपी बर्थडे
11 साल के स्कंदन सुरेश की बांसुरी की धुन ने परफॉर्मेंस को बहुत खास बना दिया। उन्होंने बताया कि, परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया रही, मैंने कोई भी गलती नहीं की। मैंने अपनी परफॉर्मेंस को रिहर्सल की तरह लिया, इसलिए आराम से सब कुछ हो गया। वैसे, परफॉर्मेंस वाले दिन मेरा बर्थडे भी था, तो ऋषि सुनक जी ने भी मुझे हैपी बर्थडे कहा। मैं मेरे गुरु आर श्रीनाथ जी से सीखता हूं, जी 20 की परफॉर्मेंस मेरे लिए जिंदगी भर की याद रहेगी। क्लास 6 के स्टूडेंट स्कंदन का फेवरिट सब्जेक्ट है मैथ्स।