India News(इंडिया न्यूज़) G20 Summit in Delhi: राजधानी में अगले माहीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था 60 डीसीपी संभालेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस पिछले कई माहीने से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने में लगी हुई है। बैठक में स्पेशल सीपी (जी-20), स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) और सभी जिला डीसीपी मौजूद रहे। इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि सम्मेलन पुलिस के लिए दिल्ली में राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों की यात्रा को संभालने में विश्व स्तर की दक्षता दिखाने का अवसर है। इन सब के बीच राजधानी में बेतहाशा बढ़ते अपराध ने दिल्ली पुलिस के साथ सरकार की भी सिरदर्दी बढ़ा दी है।
एलजी ने सभी डीसीपी से कहा कि वह अपने-अपने जिले में लगातार गश्त करें, साथ ही सभी एसएचओ से भी कहे कि वह अपने-अपने इलाके में अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों की सड़कों पर मुस्तैदी बढ़ाकर गश्त करते रहें। उन्होंने अस्पतालों और मेट्रो स्टेशनों के बाहर अतिक्रमण तुरंत हटवा देने को कहा। बैठक में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व सभी 15 जिले के डीसीपी समेत कुछ विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सक्सेना ने बताया कि अगर सम्मेलन के वक्त महिलाओं के साथ झपटमारी और कोई दुसरी बड़ी घटना घट जाती है और उक्त घटना मीडिया की सुर्खियों में आने पर उससे राजधानी की छवि धुँधला हो सकती है।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…