India News(इंडिया न्यूज़)G20 Summit: दिल्ली में अगले महीने जी20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसे लेकर सब जोड़ो- सोड़ो से तैयारियों में लग गए हैं। आयोजन के वक्त सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो सकें, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी अपनी पूरी जी-जान लगा दिया है, लेकिन इसके विपरीत दिल्ली पुलिस भारी संख्या में कर्मियों की कमी से परेशान है।
मौजूदा समय में दिल्ली पुलिस में सभी स्तरों के 94254 अधिकारियों और कर्मियों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन फिलहाल अभी यहां लगभग 80 हजार कर्मी काम कर रहे हैं। इनमें भी बड़ी में कर्मी रोज किसी न किसी वजह से छुट्टी पर रहते हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों बात करें तो साल 2023 के शुरुआती छह महीनें में दिल्ली में ऑनलाइन-ऑफलाइन लगभग 117646 मामले दर्ज किए गए है, जबकि पुलिस 28587 मामलों को समाधान बी कर लिया है। बता दे कि हर दिन 650 मामले दर्ज हो रहे हैं जबकि पुलिस लगभग 158 केस ही सुलझा सकी है। पुलिस ने बताया कि पुलिस फोर्स की कमी इसका बहुत बड़ा कारण बन सकती है।
नगर निगम की ओर से जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए 26 सड़कों को अच्छे सड़कों में बदला जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर इन सड़कों पर रंगबिरंगी लाइटें लगा दिया हैं। नोडल अधिकारी अपनी टीमों, एमआरएसएम और अन्य वाहनों के साथ इन सभी सड़कों की सफाई में लगे हुए है। इन सड़कों पर हर घंटे धूल पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। निगम के अधिकारियों के अनुसार, इसमें कुछ और सड़कों को भी जोड़ने की तैयारी किया जा रहा है। इन सड़कों पर कोई भी गड्ढा न रहे, इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है। 10 सितंबर तक विशेष अभियान के तहत इन सड़कों पर हर घंटे साफ सफाई का काम किया जाएगा।
इसे भी पढ़े:Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में आज गरज चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल