होम / G20 Traffic Advisiory: 7 से 10 Sep दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी

G20 Traffic Advisiory: 7 से 10 Sep दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी

• LAST UPDATED : September 2, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)G20 Traffic Advisiory: 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है । सुरक्षा इंतजामों सहित सभी जरूरी चीजों का खाका बन चुका है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार जी जान से जुटी है। दुनियाभर के नेता भारत की अध्यक्षता में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजधानी में होंगे। इसलिए पुलिस-प्रशासन ने अभेद सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस सिलसिले में दिल्ली 7 तारीख रात 12 बजे से छावनी में तब्दील हो जाएगी।

 डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी

डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम 9 सितंबर को है, जबकि 8 सितंबर से डेलीगेट्स का दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू हो जाएगा। वहीं कुछ डेलीगेट्स होटल लीला व ट्राइडेंट होटल में ठहरेंगे। ऐसे में यहां भी वाहनों की मूवमेंट रोकी जाएगी, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशान होना पड़ सकता है। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

जी 20 सम्मेलन को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। भारी वाहनों को सरहौल बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ट्रैफिक विंग में 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग की गई है। हाइवे पर 5 क्रेन भी तैनात की जाएंगी।

एयरपोर्ट जाने वाले जल्दी घर से निकलें

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इस दौरान हवाई अड्डे जाने वालों को सबसे अधिक परेशानी होगी। घर से निकलने से पहले वह समय लेकर चलें। दिल्ली किसी को जाना है तो मेट्रो का प्रयोग करें। कार से अगर जा रहे हैं तो महरौली रोड का इस्तेमाल करें।

 डायवर्जन रूट किया जारी

भारी वाहनों को पचगांव से केएमपी के रास्ते आगे भेजा जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानी बसों को इफ्को चौक से डायवर्ट करते हुए एमजी रोड आया नगर के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। इसके साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और दूसरी गाड़ियों को गुरुग्राम के इफको चौक से डायवर्ट कर महरौली वाले रास्ते से भेजा जाएगा.वहीं, गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी और अन्य कंपनियों को कहा गया है कि शनिवार व रविवार को उनकी कंपनी का अवकाश होता है। ऐसे में वह शुक्रवार 8 सितंबर को भी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने दिया जाए, ताकि वाहनों की आवाजाही कम हो जाए और विदेशी मेहमानों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके।

इसे भी पढ़े:G20 Heavy Security: दिल्ली में हाई अलर्ट G20 आयोजन स्थल पर खास तैनाती, आतंकी से छुटकारा के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox