India News(इंडिया न्यूज़) Gandhi Nagar Firebrokeout: दिल्ली के गांधी नगर से एक भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में भीषण आग लग गई है। अभी तक कोई भी नुकशान की खबर सामने नहीं आई है। किसी की हताहत होने कि भी खबर सामने नहीं आई है। आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को सुचना दिया गया। बता दे कि कुछ दिन पहले भी एम्स के पुराने ओपीडी ब्लाक में आग लगने की घटना के कारण इस ब्लाक की बिजली काट दिया गया। इस ब्लाक में धुआं ने अपना कहर दिखा दिया।
दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में भीषण आग लग गई है। अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अब तक आग से किसी भी तरह की नुकसार की खबर सामने नहीं आई है। आग की सुचना मिलते ही कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।
बातचीत के दौरान दुकान के मालिक अमनदीप ने बताया, आग बुधवार सुबह 3.30 बजे लगी। एएनआई से बात करते हुए अमनदीप ने कहा,इसके पहले एम्स के पुराने ओपीडी ब्लाक में आग लगने की घटना के कारण इस ब्लाक की बिजली को काट दिया गया था।
#WATCH | Fire broke out in a plyboard shop in Delhi's Gandhi Nagar market. Several fire tenders at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/QSGSB0V1Uk
— ANI (@ANI) August 9, 2023
इसे भी पढ़े:Delhi Service Bill: सीएम केजरीवाल और मंत्रियों के बीच हुई बैठक, जानिए किस विषय पर दिया जोर