इंडिया न्यूज,(Delhi news) : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड पूरी होने के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पंजाब पुलिस ने भी पूछताछ के लिए बिश्नोई की रिमांड मांगी है। पंजाब पुलिस ने कोर्ट में बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में वह बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है। इसलिए उसे भी बिश्नोई को रिमांड पर सौंपा जाए। लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस के आग्रह का विरोध करते हुए बताया कि उसकी सुरक्षा को खतरा है।
उन्होंने कहा कि हमें आशंका है कि लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब में फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है। मैं वर्चुअल पूछताछ या जांच का विरोध नहीं कर रहा हूं। हम सिर्फ उसकी (बिश्नोई की) पंजाब में फिजिकल ट्रांजिट रिमांड का विरोध कर रहे हैं। अधिवक्ता विशाल चोपड़ा ने कोर्ट में बताया कि पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जरूरत पड़ने पर बिश्नोई को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन सिर्फ दिल्ली में। पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।