India News (इंडिया न्यूज़) : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। संजय सिंह के आवास ईडी (ED) की रेड जारी है। सूत्रों के हवाले से जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ED की रेड आबकारी नीति मामले में हुई है। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को आप सांसद संजय सिंह के आवास की तलाशी ली, जिसके एक दिन बाद एक अदालत ने दो आरोपियों को मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी।
संजय सिंह के घर चल रही ईडी के छापेमारी के बीच भाजपा नेता गौरव भाटिया ने सीएम केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “मैं चुनौती देता हूं कि अरविंद केजरीवाल आप तुरंत प्रेस वर्ता करें और आरोपी दिनेश आरोड़ा के दावों का खंडन करें जिसमें वह कह रहा है कि आपको 32 लाख रुपए दिए हैं। ऐसा क्यों हैं कि जिस मनीष सिसोदिया को आप कट्टर ईमानदार कहते हैं उन्हें 7.5 महीने से ज़मानत नहीं मिली और जेल में हैं। यह 10 सर वाला भ्रष्टाचारी रावण कौन है? इसलिए हम हमेशा कहते हैं कि ‘जैसे जैसे जुड़ रही है कड़ी, अरविंद केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी’।”
गौरव भाटिया द्वारा सीएम केजरीवाल पर 32 लाख का आरोप लगाने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनके आरोपों पर जवाब दिया है। मंत्री भारद्वाज ने कहा है कि गौरव भाटिया उस पार्टी में आज हैं जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण देश की रक्षा का सौदा करते हुए कैमरे पर पकड़े गए। तब वे (गौरव भाटिया) समाजवादी पार्टी में थे। वे (गौरव भाटिया) प्रेस वार्ता कर बताएं कि क्या भाजपा ने देश की रक्षा का सौदा किया था?
also read ; ये बॉलीवुड सितारें करेंगे वर्ल्ड कप 2023 ऑपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म ; सामने आई लिस्ट