Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiGhaziabad पुलिस को मिली बड़ी सफलता, Online ठगी करने वाले गिरोह का...

उतर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज कल ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने का दौर चल रहा है। ऐसा ही एक मामला युपी के गाजियाबाद से सामने आ रहा है

आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली

उतर प्रदेश(UP) के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज कल ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने का दौर चल रहा है। ऐसा ही एक मामला युपी के गाजियाबाद(Ghaziabad) से सामने आ रहा है। बात कुछ यु है की गाजियाबाद की पुलिस ने एक ऐसी ही रैकेट को पकड़ा है। गाजियाबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेम खिलाकर रकम दोगुनी करने के बहाने से ठगने वाले गिरोह का बीती रात को खुलासा किया है।

पुलिस ने इस गिरोह के कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पांच नेपाली नागरिक और तीन भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया है की यह गिरोह अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोगों से तकरीबन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

8 लोगों को किया गिरफ्तार : क्राइम सेल

Ghaziabad Police Arrest 5 Nepali People

साइबर क्राइम सेल प्रभारी सुमित कुमार(Sumit Kumar) ने बताया, पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार से है- नीरज कुमार, अवधेश कुमार, हरिदेव सहाय, सुशांत सहाय, तारी कांत मंडल, दीपेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार और कैलाश कुमार गुप्ता हैं।

छानबीन के दौरान 4 लाख कैश और 100 एटीएम कार्ड बरामद

Ghaziabad Police Arrest 5 Nepali People

बताया जा रहा है की इसमें पांच आरोपी नेपाल, दो बिहार और एक झारखंड का रहने वाला है। फिलहाल ये सभी आरोपी गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति खंड इलाके के एक फ्लैट में रह रहे थे। इनसे 4 लाख रुपए कैश, 100 एटीएम कार्ड, 37 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 7 सिमकार्ड, कार, स्कूटी और अन्य दस्तावेज मिले हैं।

http://1xbet.com के जरिये उड़ाते थे वॉलेट से रकम

Ghaziabad Police Arrest 5 Nepali People

बयान के दौरान दोषियों ने बताया की, वह ऑनलाइन पैसे कमाने का झांसा देकर गेम का एक लिंक (http://1xbet.com) भेजते थे। ये लिंक कस्टमर को उनके व्हाट्सएप पर यूजरनेम और पासवर्ड सहित भेजते हैं। बताते हैं कि अगर वह गेम्स खेलते हैं तो पैसा डबल हो जाएगा।

शुरूआत में कस्टमर जो पैसा लगाता है, उसे जिताकर खाते (वॉलेट) में पैसा डबल डाल देते हैं। बाद में जैसे ही कोई व्यक्ति लालच में आकर ज्यादा पैसे डालता था तो उसका अकांउट ब्लॉक कर वॉलेट से सारे पैसे को साफ कर देते थे।

Read More : बुलडोजर की करवाई के खिलाफ युकां ने किया दिल्ली में विरोध प्रदर्शन

Also Read : वर्तमान समय की आवश्यकता है विश्व शांति यज्ञः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular