इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
स्वरूप नगर के इलाके में सौ रुपये के चक्कर में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार शाम आरोपी को समयपुर बादली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह इस घटना के बाद बिहार भाग रहा था। मृतक और आरोपी एक ही टेंट हाउस में काम करते थे और दोनो नशे के आदी थे।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस अधिकारी बृजेंद्र यादव ने बताया, आरोपी मोहम्मद आलम बिहार के सीवान निवास का रहने वाला है। मृतक और हत्यारा कृष्णा वाटिका स्थित एक टेंट हाउस में काम करते थें और वहीं रहते थे। रविवार की सुबह 10.27 बजे पुलिस को कृष्णा वाटिका में एक युवक की हत्या होने की जानकारी मिली। बताया जा रहा कि दोनों के बीच पैसे को लेकर बहस हुई थी। पुलिस के पास आलम का कोई फोटो नहीं था और उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है। ऐसे में थाना प्रभारी नरेश कुमार ने पुलिस की कई टीमें गठित की गईं।
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बादली मेट्रो स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर एक-एक टीम को तैनात किया था। देर शाम समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन पर पुलिस की निगरानी को देखकर आलम ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वह बिहार भागने का प्रयास कर रहा था।