इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
राजधानी की बढ़ती गर्मियों में आसमान में चढ़ते प्रदूषण के चलते ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को एक बार फिर से हथियार बना लिया गया है। कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी और मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की सब कमिटी ने राजधानी -एनसीआर में धूल को साफ करने और कम करने के लिए सख्ती बरतने को कहा गया है। GRAP के तहत आदेश चलाते हुए कहा है कि अगर प्रदूषण बढ़ता है तो कुछ और सख्त कदम भी उठाए जाने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि पूर्व में हुई बारिश होने के बाद से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार जरूर देखा गया है। सभी कमिटी में प्रदूषण को दर्ज करते हुए एक रिव्यू मीटिंग की।
इस मीटिंग में आईएमडी की और से जानकारी दी गई कि आने वाले अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और एनसीआर की हवा खराब स्तर पर रहने वाली है। तेज हवा चलने के कारण धूल न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर बल्कि राजस्थान के हिस्सों जैसे, गुजरात और यूपी एरिया में भी वायु गुणवत्ता पर असर डालेगी।
पूर्वअनुमान लगाने के बाद ही सब कमिटी ने मिलकर धूल को कम करने के लिए कुछ सख्त निर्देश जारी किए हैं। इनमें से ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों की मैकेनाइज्ड साफ सफाई, निर्माण वाली जगहों पर धूल को कम करने के नियमों को सख्ती से पालन करना, खराब मलबे का सही निस्तारण जैसे कदम शामिल हैं।
इसके अलावा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह उद्योगों में प्रदषण को कम करने वाले नियमों का सख्ती से पालन करवाएं और कार्रवाई करें। खुले में कचरा डालने वाले और आग लगाने वालों पर सख्ती बरती जाए। साथ ही लैंडफिल साइट पर फैली आग को कम करने व लापरवाही बरतने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
साथ ही सोशल मीडिया व सीपीसीबी के समीर ऐप पर मिल रही शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें। सब कमिटी के चेयरपर्सन प्रशांत गार्गव ने यह निर्देश जारी किए हैं।