होम / सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे: सुखबीर तंवर

सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे: सुखबीर तंवर

• LAST UPDATED : May 1, 2022

गुरुग्राम। 

पटौदी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखबीर तंवर ने फर्रूखनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सभी सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए है। नियमों की अवहेलना करके कृषि योग्य भूमि को टुकड़ों में बांटकर अवैध कॉलोनियों का मकडजाल विस्तृत पैमाने पर फैलाया जा रहा है।

प्लाटधारकों से वसूली करके रातोंरात अमीर बन गए

उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों की अवैध प्लॉटिंग में भूमाफिया दलालों से सांठगांठ और अधिकारियों के नाम पर प्लाटधारकों से वसूली करके रातोंरात अमीर बन गए हैं। सरकारी संरक्षण में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। अवैध कॉलोनियों में अवैध निर्माण जोरों पर है। नगरपालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है। सभी सरकारी कार्यालय दलालों की गिरफ्त में है।

अनुचित कार्यों की भरमार

सामान्य जनता के उचित कार्य नहीं हो पा रहे है, जबकि दलालों के माध्यम से अनुचित कार्यों की भरमार है। ब्लॉक स्तर पर सभी अधिकारी निरंकुश है। भ्रष्टाचार के अनेक विषयों का संज्ञान के बावजूद जिला और प्रदेश के अधिकारी मूकदर्शक बने हुये है। सुखबीर तंवर ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये, बिजली संकट से निजात दिलाने और सुरक्षा व्यवस्था कायम करे।

ये भी पढ़े  : दुबई के बाद गुरुग्राम में शुरू हुआ पिकअप एंड ड्रॉप आॅफ प्वायंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox