Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiGRAP 2 Revoked In Delhi: दिल्ली-NCR की हवा साफ, ग्रैप 2 में...

GRAP 2 Revoked In Delhi: राजधानी दिल्ली और उसे सटे एनसीआर के इलाकों में वायु गुणवत्ता अब सुधारने लगा है। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है।

दिल्ली का AQI सुधरा 

वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार को एक बैठक कर कहा कि दिल्ली में 30 जनवरी से एक्यूआई में सुधार हो रहा है। जिसको देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटा ली गई हैं। आयोग ने आगे कहा लेकिन दिल्ली में अभी भी जीआरएपी के पहले चरण के तहत लगाई गई पाबंदियां लागू रहेंगी।

कल हुई थी समीक्षा बैठक

दरअसल, बुधवार को दिल्ली में मौजूदा वायु गुणवत्ता को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया था।

ये थी पाबंदियां

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में GRAP के दूसरे चरण के तहत लगाई गई पाबंदियों में डीजल जनरेटर चलाने पर रोक थी। वहीं होटल, रेस्तरां और ढाबे में कोयला-लकड़ी जलाने पर रोक थी साथ ही सार्वजनिक परिवहन के ज्यादा इस्तेमाल पार्किंग शुल्क बढ़ाना शामिल था।

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों ने की बजट की खुलकर तारीफ, दिए ऐसे रिएक्शन

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular