होम / दिल्ली में Justin Bieber के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी परफॉर्मेंस

दिल्ली में Justin Bieber के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी परफॉर्मेंस

• LAST UPDATED : May 24, 2022

इंडिया न्यूज़, Delhi News : पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर भारत की जमीप पर आकर परफॉर्म करते हुए दिखने वाले है। पता चला है कि, जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर में अपना ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ नई दिल्ली के भीतर करने जा रहे हैं। बीबर दिल्ली के फेम्स जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले है। जस्टिन की आवाज के दुनियाभर में करोड़ो फैंस है। 28 वर्षीय जस्टिन बीबर के कंसर्ट देखने के लिए उनके फैंस में उत्सुक्ता बढ़ती दिखाई दे रही है।

जस्टिन बीबर के दिल्ली में होने वाले कंसर्ट की घोषणा

भारत के सबसे बड़े जाने माने और ऑनलाइन मूवी और इवेंट्स टिकट ब्रांड BookMyShow ने मंगलवार को ट्विटर पर एक पोस्ट डालते हुए जस्टिन बीबर के दिल्ली में होने वाले कंसर्ट की घोषणा कर दी है।

इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि आप अपनी सभी अक्टूबर के प्लॉन को रद्द कर दें और जस्टिन बीबर के JuicticeWorldTourIndia के लिए दिल्ली आकर हमसे जुड़ें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर इसी महीने मैक्सिको से शुरू हो रहा है।

4,000 रुपये से टिकट की शुरूआती कीमत

जस्टिन बीबर द्वारा गाए गए बेहतरीन ट्रैक्स दुनिया भर के लोगों में मशहूर हैं। अपने वर्ल्ड टूर के लिए जस्टिन बीबर मई 2022 से मार्च 2023 के बीच करीब-करीब 30 देशों की यात्रा पर निकलने वाले है और 125 से ज्यादा कंसर्ट करने वाले है। दिल्ली में जस्टिन के शो की टिकट BookMyShow पर ही उपल्बध कराई जाने वाली है।

शो के टिकट की प्री-सेल बुंकिग विंडो 2 जून से खुली दिखेगी। टिकटों की शुरूआती कीमत 4,000 से शुरू होने वाली है और 37,500 हजार रुपए का सबसे महंगा टिकट होने वाला है।

आप सबको पता ही होगा कि ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जस्टिन बीबर अपने जीवन में दूसरी बार भारत की यात्रा के लिए आने वाले है। जस्टिन बीबर पिछली बार 2017 में भारत की यात्रा पर आए थे ।

ये भी पढ़े : दिल्ली क़ुतुब मीनार में नमाज पढ़ना हुआ बंद, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने लगाई पाबंदी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox