India News(इंडिया न्यूज़), Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लेज़र पार्क सोसाइटी से लिफ्ट फंसने का मामला सामने आ रहा है। बता दे कि ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट फंसने का मामला आए दिन सामने आते है। अब जो खबर सामने आ रही है वह टर नोएडा वेस्ट की लेज़र पार्क सोसाइटी से आ रही है। यहां फिर एक लिफ्ट के खराब होने से कई लोगों के फंसमे की खबर आई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लेज़र पार्क सोसाइटी में टावर A2 लिफ्ट में कई लोगो के फंसने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुजाबिक देर रात 3 बजे एक युवक लिफ्ट में फंस गया। जब सुबह डिलीवरी ब्वॉय सामन देने के लिए पहुंचा तक उस युवक को लिफ्ट से बहार निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे तक युवक लिफ्ट में फंसा था। युवक ने मदद के लिए भी आवाज लगाई लेकिन देर रात सोसाइटी में कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं थे। तो वही लिफ्ट से बहार निकलते ही पीड़ित प्रशांत लीगल एक्शन लेने की बात कही।
पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके है। बता दे कि बिसरख इलाके की सैद्धांतिक सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में शुक्रवार (15 सितंबर) सुबह बड़ा हादसा हो गया। इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई था। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे। शनिवार (16 सितंबर) सुबह चार अन्य घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या आठ पहुंच गई थी। इस हादसे में इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल, आरिस खान, असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, मदीम पाल और अरबाज अली की मौत हो गई थी। दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब बिसरख में आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी की बुनियादी इमारत से टकराकर ढह गई। रिवॉल्वर से मशीन पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि रिक्रूट को रिजर्व में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़े: