होम / Gujarat Assembly Election 2022: आज से 5 दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, CM चेहरे का करेंगे ऐलान

Gujarat Assembly Election 2022: आज से 5 दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, CM चेहरे का करेंगे ऐलान

• LAST UPDATED : November 4, 2022

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य में 1 और 5 दिसबंर को वोटिंग होगी। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से पांच दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे।

आज 2 बजे करेंगे AAP के सीएम पद के चेहरे का ऐलान

सीएम केजरीवाल इस दौरान 11 रोड शो करेंगे। आज यानी 4 नवंबर को लगभग 2 बजे तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम केजरीवाल अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे की घोषणा करेंगे। इसके अलावा 5 नवंबर को गांधीधाम और अंजार में, 6 नवंबर को वांकानेर चोटीला और राजकोट ईस्ट में रोड शो करेंगे।

7 और 8 नवंबर को यहां करेंगे रोड शो

इसके बाद सीएम का अगला रोड शो 7 नवंबर को राजकोट रूरल, कालावड और जेतपुर में होगा। फिर 8 नवंबर को जूनागढ़, केशोद और मांगरोल में रोड शो करेंगे। चुनाव के चलते बीते कुछ दिनों में सीएम केजरीवाल गुजरात का कई बार दौरा कर चुके हैं। वहीं चुनाव में जीत अपने नाम करने के लिए जनता से लोकलुभावन वादे भी कर रहे हैं। अपने वादों और आक्रामक चुनाव प्रचार से उन्होंने गुजरात में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

2 चरणों मे होगा विधानसभा चुनाव

आपको बता दें गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके बाद वोटों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बढ़ते प्रदुषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, लिए जाएंगे अहम फैसले

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox