होम / विश्वस्तरीय आइकॉनिक सिटी बनेगा गुरुग्राम : मनोहर लाल

विश्वस्तरीय आइकॉनिक सिटी बनेगा गुरुग्राम : मनोहर लाल

• LAST UPDATED : May 18, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित करने के लिए बुधवार को तीसरी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा इंडस्ट्री लीडर्स व रीयल अस्टेट क्षेत्र से बड़े डेवेलपर्स ने भाग लिया।

ग्लोबल सिटी विकसित करने की है योजना

बैठक के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में ऐसी ग्लोबल सिटी विकसित करने की योजना है, जोकि विश्व स्तरीय आइकॉनिक सिटी हो। उसमें सभी प्रकार की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शहरी विकास के पहले से बने नार्म्स की बजाय लोगों की मांग के अनुसार मिलने वाले सुझावों के आधार पर इस सिटी की प्लानिंग की जाएगी।

इसमें विश्व स्तर के प्लानर और डिजाइनरों को शामिल किया जाएगा। इंटरनेशनल स्तर के प्लेयर्स को शामिल करते हुए इस ग्लोबल सिटी को विश्व स्तरीय स्वरूप दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस ग्लोबल सिटी को वर्ल्ड क्लास शहर के रूप में विकसित करने के लिए विश्व स्तर के टॉप प्लेयस, चाहे देश के हैं या बाहर के, सभी को शामिल करेंगे।

दुबई में फयूचरस्टिक शहर के लिए डेवेलपर्स है मौजूद

इंटरनेशनल डिजाईनर के लिए संपर्क किया जाएगा। चूंकि दुबई में इस प्रकार के फयूचरस्टिक शहर के लिए डेवेलपर्स मौजूद है, इसलिए वहां पर भी ग्लोबल सिटी विकसित करने को लेकर इस प्रकार की बैठक आयोजित की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक इस सिटी को लेकर तीन राउंड टेबल कॉन्फें्रस आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें काफी अच्छे सुझाव मिले हैं। सभी प्लेयर्स से सुझाव प्राप्त होने के बाद इंटरनल बैठक रखेंगे और उसमें इसकी प्लानिंग तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब प्लानिंग अच्छी होगी तो निवेशक भी आकर्षित होंगे।

गुरुग्राम ग्लोबल सिटी मिक्स लैंड यूज टाउनशिप होगी

उन्होंने कहा कि ग्लोबल सिटी मिक्स लैंड यूज टाउनशिप, एक सिटी इन ए सिटी होगी, जिसमें प्रेरक कार्यक्षेत्र और बीस्पोक सिटी सैंट्रिक लिविंग की सुविधा होगी। सर्विस इंडस्ट्री के लिए एक हब के रूप में गुरुग्राम की क्षमता का दोहन करने के लिए इस ग्लोबल सिटी की कल्पना की गई है। यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के रूप में होगी जहां पर काम करने, खेलने, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए आवश्यक हर चीज होगी।

कारोबारी माहौल की अकांक्षाओं के साथ विकसित करने की सरकार की है योजना

गौरतलब है कि गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी के नाम से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और जीवन की उच्च गुणवत्ता के साथ एक कारोबारी माहौल की अकांक्षाओं के साथ विकसित करने की हरियाणा सरकार की योजना है। एक ऐसी सिटी जो भारत में टाउनशिप विकास के लिए एक रोल मॉडल बने और हरियाणा की अथज्व्यवस्था की प्रेरक शक्ति के रूप में उभरे। इसे एक हजार ऐकड़ से ज्यादा भूमि पर विकसित किया जाएगा जिसमें कार्याज्लय स्थान, आवासीय टॉवर, अस्पताल, होटल, प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र आदि होंगे, ताकि एक जीवंत लाईव-वर्क-रिलेक्स इको सिस्टम बनाया जा सके।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox