Gurugram Straw Burning: इस समय गुरुग्राम प्रशासन जिले में पराली (Stubble) जलाने के ऊपर एक के एक बाद बड़े कदम उठा रहा है। बुधवार यानी आज गुरुग्राम प्रशासन ने जिले में पराली जलाने के नियमों का उल्लंघन करने वाले किसानों पर 2500 रुपये प्रति एकड़ का जुर्माना लगाने का एलान किया है। जिसको लेकर गुरुग्राम डीसी निशांत यादव ने कहा है कि ग्राम-स्तरीय सतर्कता दल इस पर नजर रखेंगे और गांवों में जलने वाली पराली की घटना की रिपोर्ट करेंगे।
डीसी निशांत यादव ने आगे कहा कि किसानों को पराली प्रबंधन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण खरीदने पर कम से कम 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन किसान समूहों या पंचायतों को कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से उपकरण खरीदने पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
डीसी ने आगे हमें बताया कि हम किसानों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन नियमों का पालन नहीं करने वालों को इसकी सजा दी जाएगी। यदि कोई किसान नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर प्रति एकड़ 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
ये भी पढ़े: क्या आप भी चाहतें है इंडियन आर्मी का हिस्सा बनना? तो पढ़े ये खबर