दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए जा रहे है। जीहां गुरुग्राम में अब से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले को अपनी जेब से भारी भुगतान करना पडे़गा। अब भुगतान करते वक्त चालक को पहले से 10 गुना ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा। गलत साइड और खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने पर फाइन के रेटों को बढ़ाया गया है।
यदि आप किसी काम से गुरुग्राम में आना-जाना लगा रहता है या आप गुरुग्राम के ही निवासी है, तो अब आपको ड्राइविंग पहले से भी ज्यादा संभाल करने होगी। यदि आप अब गुरुग्राम में गलत साइड ड्राइविंग करेंगे तो आपको 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा, इसके साथ ही खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब 10 गुना ज्यादा यानी की 5,500 रुपये देने पड़ेंगे।
इस नियम के आने के पहले दोनों तरह के नियम तोड़ने पर 500 रुपये का चालान लिया जाता था। लेकिन नए नियम को सोमवार से लागू कर दिया गया है। आपको बता दें कि गुरुग्राम में पहले दिन ही 45 चालान काटे गए।
ये भी पढ़ें: विवादों के बाद भी “लाल सिंह चड्ढा” ने मचाई धूम, विदेशों में दिखाया कमाल