होम / गुरुग्राम विवि में नए शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे 15 नए कोर्स

गुरुग्राम विवि में नए शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे 15 नए कोर्स

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में नए सत्र 2022-2023 से कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। ये सभी पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित होंगे। हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में वर्ष 2025 तक नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस नीति के तहत गुुरुग्राम विश्वविद्यालय में वर्तमान समय की मांग के अनुसार नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष मददगार साबित होगी।

विवि में आने वाले सत्र में 15 नए कोर्स किए जाएंगे शुरू

नई शिक्षा नीति के तहत ही गुरुग्राम विवि. ने आगामी सत्र 2022-23 से नए रोजगारपरक कोर्सेस शुरू करने का निर्णय लिया है। गुरुग्राम विवि में आने वाले सत्र में 15 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे, इन कोर्सों का लाभ विवि के सभी छात्रों को मिलेगा। इसके बाद विद्यार्थियों को दिल्ली और अन्य स्थानों पर इन कोसज् के लिए पढ़ने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आगे कुलपति ने नए कोर्सों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी सत्र से इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (इंटरनेट आॅफ थिंग्स), बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी), बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी), डिप्लोमा इन आईसी मैन्युफैक्चरिंग एवं मीडिया अध्ययन विभाग में एमए (मास कम्युनिकेशन) स्पेशलाइजेशन इन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, एमए (मास कम्युनिकेशन) इंटीग्रेटेड (पांच वर्षीय), बीएससी एनीमेशन, पीजी डिप्लोमा इन जापानी लैंग्वेज, पीजी डिप्लोमा इन जर्मन लैंग्वेज, सर्टिफिकेट इन एंकरिंग, सर्टिफिकेट इन वीडियोग्राफी एंड फोटोग्राफी और प्रबंधन विभाग में एमबीए (हॉस्पिटैलिटी आॅपरेशन्स), पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग शुरू किए जाएंगे।

नए सत्र से एविएशन कोर्स शुरू करने का निर्णय

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि एविएशन इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने नए सत्र से बैचलर आॅफ साइंस (एविएशन), कोर्स भी शुरू करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय उपरोक्त कोर्सों की एडमिशन सम्बंधित जानकारी जल्द ही जारी करेगा।

यह भी पढ़ें : पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे नगर निगम के टीचर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox