होम / गुरुग्राम के लघु सचिवालय का होगा सौंदर्यकरण, बनेगा सुविधाजनक

गुरुग्राम के लघु सचिवालय का होगा सौंदर्यकरण, बनेगा सुविधाजनक

• LAST UPDATED : May 2, 2022

गुरुग्राम। Gurugram’s Mini Secretariat will be Beautified लघु सचिवालय के सौंर्दकरण करने के साथ-साथ यहां रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले लोगों के लिए इसे और सुविधाजनक बनाया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने एजेंडा वार कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उपस्थित अधिकारियों के सुझाव आमंत्रित किए।

स्वच्छता, पेयजल की व्यवस्था की समीक्षा

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के प्रवेश व निकासी द्वार के सौंदर्यकरण के अलावा वहां साइनेज लगवाने, रीसाइक्लिंग कागजों के इस्तेमाल, विभागो में पुरानी व कंडम हो चुकी सामग्री सहित शौचालयों की स्वच्छता, पेयजल की व्यवस्था सहित कई अन्य विषयों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में रोजमर्रा के कार्य करवाने के लिए सेंकड़ों व्यक्ति आते हैं ऐसे में जरूरी है की यहां पर डिस्प्ले बोर्ड लगवाए जाए।

डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के लिए जगहों की पहचान कर लें

उन्होंने बैठक में उपस्थित नगराधीश दर्शन यादव को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रवेश द्वार पर लगाए जाने वाले डिस्प्ले बोर्ड का ड्राफ्ट तैयार कर लें, जिसमें सरकारी कार्यालयों के बारे में जानकारी हो कि कौन सा कार्यालय कहां पर और किस फ्लोर पर है और वहां पर क्या-क्या जन सुविधाएं व सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के लिए भी अलग-अलग जगहों की पहचान कर लें। उन्होंने बैठक में रीसाइक्लिंग कागजों के इस्तेमाल पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में रीसाइक्लिंग कागजों के इस्तेमाल के लिए व्यवस्था बनाने पर काम किया जाएगा।

ये भी पढ़े दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 में आये 1,487 नए केस

बेकार सामान के निपटान को गठित की गई कमेटी

उन्होंने बैठक में लघु सचिवालय में कंडम तथा बेकार पड़े सामान के निपटान के लिए फ्लोर वाइज कमेटी गठित करते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा गठित कमेटी द्वारा फ्लोर वाइज निरीक्षण करने उपरांत इसकी रिपोर्ट सोंपेगी। इसके अलावा लघु सचिवालय में शौचालय की सफाई के लिए भी कंपनी को ठेका दिया जाएगा और कम से कम महीने में एक बार कंपनी द्वारा शौचालयों की डीप क्लीनिंग करवाई जाएगी। उपायुक्त ने जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण की टीम से उपस्थित परियोजना अधिकारी पूनम से कहा कि वे जल्द ही लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल करवाना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़े : दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोराना संक्रमण, 6.42 फीसद संक्रमद दर पहुंची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox