होम / H3N2 इन्फ्लुएंजा: केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन्स जारी, ऑक्सीजन स्तर 90 से कम हो तो अस्पताल जांए

H3N2 इन्फ्लुएंजा: केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन्स जारी, ऑक्सीजन स्तर 90 से कम हो तो अस्पताल जांए

• LAST UPDATED : March 17, 2023

H3N2 Influenza: इन्फ्लुएंजा(H3N2) केंद्र सरकार ने दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों के लिए क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल फॉर सीजनल इन्फ्लुएंजा गाइडलाइंस जारी की है। इसमें ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होेने के पर मरीज को अस्पताल में भर्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल को पालन करने की बात कही गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में निम्न बातों पर घ्यान देने की बात कही गई है।

 

पहला, इन्फ्लुएंजा मरीज के ट्रीटमेंट में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए 

दूसरा, श्वसन तंत्र में संक्रमण के साथ खांसी-बुखार के लक्षणों को गंभीरता से लिया जाए

तीसरा, समाजिक कार्यक्रम में सतर्कता बरतें, न किसी के साथ हाथ मिलाएं, और न ही किसी के साथ भोजन करें

चौथा और अंतिम में कहा गया है कि, आइसोलेशन वार्ड में बेडों के बीच एक मीटर की दूरी रखा जाए

इससे पहले बीते गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से 6 राज्यों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया, इनमें से  गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तामिलनाडु, केरल और कर्नाटक है। बता दें कि बीते गुरुवार को देश भर में 700 से अधिक कोरोना  के नए मामले सामने आ चुकें हैं और इसके संख्या में लगातार तेजी देखी जा रही है।

प्रमुख लक्षण 

  • तीन से आठ दिनों तक 101 से104 डिग्री तक बुखार
  • चेहरा, गर्दन, छाती के उपर त्वचा लाल होना
  • त्वचा अत्यधिक गर्म और नम हो सकती है
  • आखें लाल हो सकती है, पानी भी रिस सकता है
  • सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत
  • शरीर, मांसपेशियों के साथ गर्दन या आंख में दर्द

इन बातों को रखें ख्याल

  • कोरोना गाइडलाइन का पालन करें
  • संक्रमण रोकने के लिए हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं
  • मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें
  • छीकते-खासते समय मुंह को अच्छी तरह के ढंक कर रखें
  • ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का इस्तेमाल करें

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox