होम / Health Checkup Program : देश के 110 शहरों में वर्ल्ड हेल्थ डे पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम : डा. मल्लिका नड्डा

Health Checkup Program : देश के 110 शहरों में वर्ल्ड हेल्थ डे पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम : डा. मल्लिका नड्डा

• LAST UPDATED : April 5, 2022

-गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव के दौरान कही यह बात
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Health Checkup Program : स्पेशल ओलंपिक भारत की नेशनल चेयरपर्सन डा. मल्लिका नड्डा ने कहा कि 5 अप्रैल से देशभर के 33 शहरों में बौद्धिक दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिए कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। मंगलवार को गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 350 बौद्धिक दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। यह बात उन्होंने मंगलवार को गांव चंदू बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव के शुभारंभ अवसर पर बोल रहीं थी। इस समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे।

Health Checkup Program

बौद्धिक दिव्यांगजन का होगा स्वास्थ्य परीक्षण Health Checkup Program 

Health Checkup Program

श्रीमति नड्डा ने कहा कि आगामी 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर देश के 110 शहरों में इसी प्रकार का बौद्धिक दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। देश में 78 हजार से अधिक बौद्धिक दिव्यांगजन का रजिस्ट्रेशन हुआ है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के 75 शहरों में 75 हजार से अधिक दिव्यांगजन विशेष खिलाड़ियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के तहत बौद्धिक दिव्यांगजनों को इनके घरों से बाहर निकालकर खेल के मैदान से जोड़ते हुए इनमें नई उर्जा का संचार करने का प्रयास किया गया है, ताकि ये मानसिक दिव्यांगजन अपनी रूचि के अनुसार खेल का चुनाव करते हुए आगे बढ़ सकें।

खेल के क्षेत्र में हरियाणा कायम की है एक अलग छवि Health Checkup Program 

इस दौरान उन्होंने हरियाणा प्रदेश की खेल नीति की तारीफ करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में खेल के क्षेत्र में पूरे देश में हरियाणा ने अपनी एक अलग छवि व मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा ऐसा प्रमुख प्रदेश है जहां समानता की दृष्टि से विशेष दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। (Health Checkup Program)

श्रीमति नड्डा ने दिव्यांगजन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री का भी आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने विकलांग शब्द को बदलकर इन्हें दिव्यांग कहकर पुकारा है। जिसका अर्थ है कि वह व्यक्ति जो देवताओं के करीब है और दिव्य शक्तियों से परिपूर्ण है। ऐसे दिव्यांगजनों की सेवा करने ईश्वरीय कार्य मानते हैं।

विशेष मंदबुद्धि दिव्यांगजन को है खेल के मैदान की जरूरत

इस अवसर पर एसजीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर पदमश्री राम बहादुर राय ने कहा कि स्पेशल भारत ओलंपिक के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम से इन विशेष दिव्यांगजन के जीवन में आशा की एक नई किरण पैदा होगी। उन्होंने कहा कि जिन विशेष मंदबुद्धि दिव्यांगजन को खेल के मैदान की जरूरत है,

उनके लिए यह आयोजन एक प्रोत्साहन के रूप में कायज् करेगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत के खेल मैदानों में एक समावेशी क्रांति का आह्वान किया जा रहा है जिसमें स्पेशल भारत ओलंपिक उसका कुशल नेतृत्व कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसजीटी युनिवर्सिटी सरकार के सहयोग से विशेष दिव्यांगजन के लिए स्कूल खोल सकती है। (Health Checkup Program)

Also Read : Second Dose Of Covid Vaccine : दिल्ली की 90 प्रतिशत आबादी को दी जा चुकी है कोविड टीके की दूसरी खुराक : सिसोदिया

Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त

Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस

Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई

Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox