India News(इंडिया न्यूज), Delhi Rains: पिछले दो दिन से सुबह के समय काफी घना कोहरा रहने के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली। बता दें, आज यानि बुधवार दोपहर के समय दिल्ली-NCR में हल्की बारिश हुई है। बारिश होने के बाद जहां कोहरे में कमी आई है वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई है। मालूम हो, मौसम विभाग की तरफ से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया था। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया।
बता दें, समूचे दिल्ली – NCR में बारिश से पहले आज सुबह घना कोहरा छाया रहा फिर सुबह 10 बजे तक हल्की धूप खिली। लेकिन, दिन चढ़ते-चढ़ते तकरीबन 1.30 बजे के आसपास फिर मौसम बदला और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत समेत कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश शुरू हो गई। IMD के वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 31 जनवरी के आसपास इन शहरों पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ा है।
मालूम हो, दिल्ली में आज बुधवार बारिश के बाद इतना ज्यादा अँधेरा छाया है कि कुछ दूरी पर देख पाना भी मुश्किल हो रहा है। इसके कारण सड़क यातायात पर सीधा असर पड़ा है। वहीं Low Visibility के चलते सड़कों पर गाड़ियां रेंगतीं हुई नजर आ रही हैं। वहां चालकों को ड्राविंग करने के लिए दिन में वाहनों की रौशनी जलानी पड़ रही है।