होम / दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, लुढ़का तापमान, मंगलवार को भी बादल छाए रहने की आशंका

दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, लुढ़का तापमान, मंगलवार को भी बादल छाए रहने की आशंका

• LAST UPDATED : March 20, 2023

Heavy rains in some parts of Delhi: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सोमवार शाम को एक बार फिर से झमाझम बारिश हुई। एक ओर बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर लोगों को कई जगहों पर जाम का सामना करना पड़ा।

इन इलाकों में हुई बारिश

बता दें कि दिल्ली के मुंडका, रोहिणी, बुराड़ी, बादली, पीतमपुरा, बुद्ध जयंती पार्क, मॉडल टाउन, आजादपुर, कंझावला, दिल्ली विश्वविद्यालय, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, जाफरपुर कलां, द्वारका, पालम और नजफगढ़ आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने लगाया था पूर्वानुमान

दिल्ली में आज सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की ओर से पहले ही यह पूर्वानुमान लगाया गया था कि 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होगी। बता दें कि दिल्ली और देश के कई राज्यों के मौसम ने अचानक से करवट ली है। देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ और इसी तरह के मौसम बने रह सकते हैं।

बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान

केंद्र सरकार ने आज कहा था कि बेमौसम बारिश और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ओलावृष्टि से गेहूं समेत रबी की फसलों को नुकसान हुआ है। इसे लेकर अभी तक राज्यों से रिपोर्ट नहीं मिली है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने एक बातचीत में कहा, “प्रदेश सरकारें राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) के तहत धन का उपयोग कर रही हैं।”

केंद्र राहत कोष के तहत देगी मुआवजा 

कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने आगे कहा, “कुछ नुकसान हुआ है। हमें राज्य सरकारों से नुकसान के आकलन की रिपोर्ट नहीं मिली है। राज्य सरकारें अगर क्षति की मात्रा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट जमा करती हैं तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा प्रदान करेगी।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox