इंडिया न्यूज, दिल्ली :
दिल्ली के बिल्कुल पास गाजियाबाद जिला में पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के 55 नए केस मिले चुके हैं। ये रिपोर्ट रविवार सुबह से जारी हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में अब कोरोना सक्रंमण मामलों की संख्या 246 तक पहुंच गई है। उधर, गाजियाबाद के पड़ोसी जिले गौतमबुद्ध नगर में भी 23 अप्रैल तक कोरोना सक्रंमित केस 605 हैं। इसमें लगभग 200 संख्या तो छात्रों की है। हालांकि राहत की बात ये है कि कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है, बल्कि सभी होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।
कोरोना प्रभावित स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। गाजियाबाद के स्वास्थ्य महकमे ने 42 स्कूलों की सूची जारी कर दी है, इस सूची में 64 छात्र और 10 शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। इस सूची में गाजियाबाद के सिर्फ 20 ही स्कूल हैं और बाकी स्कूल दिल्ली-नोएडा के हैं, लेकिन इन 42 स्कूलों में पढ़ाई करने वाले सभी बच्चे गाजियाबाद जिले के ही रहने वाले हैं। कोरोना सक्रंमण के सबसे ज्यादा केस गाजियाबाद के KR मंगलम स्कूल और DPS इंदिरापुरम में हैं।
यूपी शासन के सबसे मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने NCR क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ के अलावा लखनऊ के सभी विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश के जरिए उन्होंने कहा कि सभी को अपने हैंड सैनिटाइज और मास्क पहनने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाए। अब से यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम शुरू हो रहा है, ऐसे में वहां पर भी सावधानी बरती जानी चाहिए।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…