Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsHoli 2024: होली पर जाना है घर पर नहीं मिल रहा है...

Holi 2024: होली पर जाना है घर पर नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट, तो इन स्‍पेशल ट्रेनों में करें ट्राई

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Holi 2024: अगर आप होली में घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन किसी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे परेशान यात्रियों के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने होली के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जो यात्री घर जाने का मन बना चुके हैं, वे अब ट्रेन का शेड्यूल देखकर कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, ट्रेन के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।

ट्रेन नं. 04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार (टी)

सुपरफास्ट में संशोधन किया गया है, अब यह ट्रेन 04145/04146 सूबेदारगंज-आनंद विहार (टी) सुपरफास्ट होली स्पेशल के रूप में संचालित होगी। आनंद विहार (टी)- 04146 से 21 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 24 मार्च, 25 मार्च, 27 मार्च, 28 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च को चलेगी।

ट्रेन नं. 04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार (टी) सुपरफास्ट होली स्पेशल

प्रयागराज से- 04145 21 मार्च, 23 मार्च, 27 मार्च, 29 मार्च और 31 मार्च को चलेगी। आनंद विहार (टी) से – 04146, दिनांक 22 मार्च, 24 मार्च, 28 मार्च, 30 मार्च और 01 मार्च। यह ट्रेन कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ और आनंद विहार पर रुकेगी।

आनंद विहार-पटना

ट्रेन संख्या (04066/04065) से छह फेरे स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। यह ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर रेलवे स्टेशन होते हुए पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 21 मार्च से शुरू होगा और 29 मार्च तक चलेगी।

पुरानी दिल्ली-बरौनी

ट्रेन संख्या (04062/04061) से पुरानी दिल्ली से बिहार के बरौनी तक विशेष ट्रेन की चार यात्राएं चलाई जाएंगी। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच किया जाएगा।

आनंद विहार-जय नगर

ट्रेन संख्या (04060/04059) से होली पर दिल्ली के आनंद विहार और जय नगर के बीच छह फेरे चलाए जाएंगे। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, दानापुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी रेलवे स्‍टेशन पर में रुकेगी। इससे इन जिलों के लाखों लोगों को भी राहत मिलेगी। यह ट्रेन 22 से 30 मार्च
तक चलेगी।

आनंद विहार-जोगबनी

होली पर 26 और 28 मार्च को आनंद विहार, दिल्ली से जोगबनी के लिए स्पेशल ट्रेन (04010/04009) चलाई जाएगी। रास्ते में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया में रुकेगी।

पुरानी दिल्ली-दरभंगा

रेलवे ने 22 मार्च से 30 मार्च के बीच पुरानी दिल्ली से बिहार के दरभंगा तक (04068/04067) नंबर के साथ विशेष ट्रेनों की छह यात्राएं चलाने की तैयारी की है। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पर रुकेगी।

ये भी पढ़े:
SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular