इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Holi Special Train : शुक्रवार को होली है। होली को देखते हुए शहरों में रहने वाले बहुत से प्रवासी कामगार अपने-अपने घर जाना चाहते हैं। गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा यात्री यूपी और बिहार के देखे गए। इसी को देखते हुए रेलवे ने बिहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन दिल्ली से बरौनी/ पटना के लिए आज शाम 07.30 बजे चलेगी। यानी इसमें सभी डिब्बे चालू होंगे।
रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े सात बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । मार्ग में यह होली स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़ जं0, कानपुर सेण्ट्रल, प्रयागराज जं0, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशनों पर रूकेंगी। इस ट्रेन में यूपी जाने वाले यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। यूपी के लोग अलीगढ़, कानपुर और प्रयागराज के लिए यात्रा कर सकेंगे।
लोग होली पर अपने-अपने घर जाने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। होली की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यात्रियों की भारी भीड़ होने की वजह से बिहार जाने वाली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों को काफी संघर्ष करना पड़ा। भीड़ की वजह से बड़ी मुश्किल से लोग ट्रेन के अंदर घुस पाए। (Holi Special Train)
वहीं, दिल्ली में होली और शब-ए-बारात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस बार होली और शब-ए-बारात एक ही दिन है। इसलिए हमारी होली की तैयारी आज शाम से ही शुरू हो गई है जो कल दोपहर तक चलेंगी। इसके बाद हम फिर शाम को शब-ए-बारात के हिसाब से पुलिस सुरक्षा का प्रबंध करेंगे।
हमने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर नाइन विजन के साथ दो ड्रोन को तैनात कर रखा है। ये ड्रोन जामा मस्जिद और दिल्ली गेट के इलाके पर नजर रखेंगे। अगर कोई कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो उससे कानूनी रूप से सख्ती से निपटा जाएगा। (Holi Special Train)
Also Read : DRDO Completedhttps://indianewsdelhi.com/delhi/drdo-completed-the-construction-work-in-45-days/ The Construction Work In 45 Days : डीआरडीओ ने बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य 45 दिन में किया पूरा
Also Read : MCD Election : चुनाव https://indianewsdelhi.com/delhi/mcd-election-2/टालने पर आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप
Also Read : Delhi Violence : दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आईबी कर्मी अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी शिक्षा विभाग में नौकरी