इंडिया न्यूज, गुरुग्राम । राजपूत महासभा गुरुग्राम के तत्वावधान में अध्यक्ष तिलक राज चौहान की अध्यक्षता में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 482वीं जयंती पर हवन व पुष्पार्पित करके महाराणा प्रताप को नमन किया। अध्यक्ष तिलक राज चौहान ने कहा मेवाड़ के राजपूत राजा महाराणा प्रताप न सिर्फ एक शूरवीर योद्धा थे, बल्कि एक महान राजा के तौर पर उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है।
इतिहास के पन्नों में सदा-सदा के लिए अमर होने वाले महाराणा प्रताप के विचार भी उतने ही महान हैं, जिससे आज भी लाखों-करोड़ों लोग प्रेरणा लेते हैं। कई लोगों ने महाराणा प्रताप जी के जीवन की प्रेरणादायक बाते बताकर जागरूक किया, महान पुरुष किसी वर्ग वा समाज विशेष के नहीं होते, बल्कि सभी के होते है। राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
इस कार्यक्रम में गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिनमें पूर्व अध्यक्ष जतनबीर राघव, पूर्व अध्यक्ष सतेंदर चौहान, संतोष छोक्कर, सरपंच सुशील चौहान, सरपंच राज सिंह डूमा, एक्टर राज चौहान, अरविंद सिंह, यशपाल चौहान, अशोक छोक्कर, मुकुल प्रताप सिंह, महेश चौहान बांस, अरुण चौहान, अनिल चौहान, रविंदर सिंह पंवार, नरेंद्र चौहान, कमांडेंट योगेश चौहान, मुकेश राघव, शुभम चौहान, शील राघव, मोती चौहान व आदि सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read : ई-ऑफिस के माध्यम से सभी अधिकारी भेजें अपने दस्तावेज : निशांत यादव
Also Read : अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के विभागों की भी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंपी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube