इंडिया न्यूज, दिल्ली : Hotel owner’s father Murdered in Radish Dispute पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली गेट के समीप स्थित ग्रैंड प्रकाश ढाबा नामक होटल पर झगड़ा हो गया। रात को तेज आंधी के दौरान गत्ते की सीलिंग खाना खा रहे लोगों के पास गिर गई, जिसके कारण विवाद हो गया। गुस्साए लोगों ने होटल पर तोड़-फोड़ भी की। शहर थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आंधी से गत्ते की सीलिंग खाना खा रहे लोगों के पास गिर गई। गुस्साए लोगों ने सीलिंग को खींचकर तोड़ना शुरू कर दिया। पराग चुटानी ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने होटल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। टेबल व कुर्सियां इधर-उधर फेंक दीं।
पराग चुटानी ने शिकायत में कहा कि, आरोपियों ने मेरे भाई दीपक कटारिया, सन्नी मखीजा, समीर और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उनके पिता रणवीर चुटानी मौके पर आ गए और बीच बचाव का प्रयास किया। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की तथा उनके पेट व छाती में चोट पहुंचाई। घायलावस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।