Saturday, July 6, 2024
HomeDelhi8 साल में कितनी FIR हुईं, AAP के स्थापना दिवस पर केजरीवाल...

8 साल में कितनी FIR हुईं, AAP के स्थापना दिवस पर केजरीवाल ने बता दिया

India News(इंडिया न्यूज़) AAP: राजधानी दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। बता दें, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहली बार है, जब पार्टी की स्थापना दिवस पर वह हमारे साथ नहीं हैं।

पार्टी नेताओं के लिए केजरीवाल ने कही यह बात

सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर यह कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है। हमारी पार्टी को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। यह हमारा पहला स्थापना दिवस है, जब हमारे साथ मनीष सिसोदिया नहीं हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे मेरे सभी नेताओं पर गर्व है, जो भारतीय जनता पार्टी से डरे नहीं।

11 साल में कितनी हुई FIR बताया

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि हमारे ऊपर इन 11 सालों में 250 फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमने देश की राजनीति को बदल कर रख दिया है। पहले जहां देश में राजनीति जाति और धर्म के नाम पर लड़ी जाती थी, वहीँ हमने देश में अच्छे शिक्षा की राजनीति पर जोर दिया।

also read : दिल्ली प्रदूषण विभाग में भर्ती, अच्छी सैलरी के साथ-साथ दिल्ली से प्रदूषण दूर करने का मौका

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular