होम / मोबाइल झपटने वाला कैसे बना “काला जठेड़ी”, बेहद दिलचस्प है इसके नामकरण का किस्सा

मोबाइल झपटने वाला कैसे बना “काला जठेड़ी”, बेहद दिलचस्प है इसके नामकरण का किस्सा

• LAST UPDATED : March 11, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) Delhi, kala Jathedi: काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज कल शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों की शादी जेल में हो रही है। वहीं पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर रखा है। ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके। शादी के दौरान करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, क्योंकि पुलिस को ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके। क्योंकि पुलिल इस दौरान गैंगवार की आशंका है।

संदीप कैसे बना kala Jathedi

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अपने साथियों के साथ सिरसपुर इलाके में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में काला जठेड़ी के खिलाफ पहली एफआईआर दिल्ली के समयपुर बादली में दर्ज की गई थी, लेकिन जेल से छूटते ही काला जठेड़ी ने एक के बाद एक कई अपराध किये।

पहले छोटे-मोटे अपराध करने वाला संदीप अब बड़े अपराध करने लगा। जैसे-जैसे वह जेल का दौरा करने लगा, अन्य अपराधियों से भी उसकी जान-पहचान बढ़ती गयी। संदीप का जठेड़ी गांव और उसका सांवला रंग कैदियों के बीच उसकी पहचान बन गया और जेल में उसे काला जठेड़ी कहा जाने लगा।

ये भी पढ़े:- 8 लेन, 9000 करोड़ की लागत…, द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली के लोगों को होगा ये फायदा

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, कुछ साल पहले kala Jathedi की दोस्ती कुछ बदमाशों से हो गई थी। उस दौरान उनके खर्चे भी बढ़ गए। अपने खर्चों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने माता-पिता से पैसे मांगे, लेकिन फिर भी उनका खर्च पूरा नहीं हुआ। इसके बाद उसने छीनाझपटी शुरू कर दी। काला जत्थेदी के खिलाफ पहला मामला 29 सितंबर 2004 को दिल्ली में दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़े:- Holi 2024: होलिका दहन के 6 विशेष योग, ऐसे पूजा करने पर मिलेगा दोगुना फल
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox