होम / दिल्ली कोरोना मामलों में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1306 मरीज ठीक हुए

दिल्ली कोरोना मामलों में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1306 मरीज ठीक हुए

• LAST UPDATED : May 7, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने तेजी दिखाई है। लेकिन यह बात अलग है कि कोरोना के संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है, लेकिन कोरोना के मामलों में इजाफा जरूर देखा गया है। बीते कुछ दिनों के मुकाबले देखा जाए तो बुधवार को 24 घंटे के दौरान अधिक सैंपल की जांच होने से शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1656 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1306 मरीज ठीक भी हुए हैं।

कोरोना की संक्रमण दर घटी

Huge decline in Delhi corona cases

गौरतलब देखा जाए तो राजधानी में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत से नीचे गिरकर 5.39 प्रतिशत तक आ पहुंच गई है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही यह एक चिंता की बात है। इसके लिए राजधानी सरकार भी लगातार सतर्कता बरतरने का प्यास कर रही है।

20,392 मरीज ठीक हो चुके हैं

राजधानी में तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण दर कम होने के बाद 5 अप्रैल को संक्रमण दर बढ़कर 1 प्रतिशत से उपर चली गई थी। इसके बाद से अब तक कोरोना के कुल 26,043 मामले देखे जा चुके हैं और 20,392 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली कोरोना मामलों में भारी गिरावट

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी में फिलहाल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5746 से बढ़कर 6096 तक हो गई है। जिसमें से 171 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से चार मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वहीं 54 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

ये भी पढ़े : BJP नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को द्वारका कोर्ट मजिस्ट्रेट द्वारा मिली रिहाई, ख़ुशी में बांटी मिठाइयां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox