इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने तेजी दिखाई है। लेकिन यह बात अलग है कि कोरोना के संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है, लेकिन कोरोना के मामलों में इजाफा जरूर देखा गया है। बीते कुछ दिनों के मुकाबले देखा जाए तो बुधवार को 24 घंटे के दौरान अधिक सैंपल की जांच होने से शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1656 नए मामले आए। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1306 मरीज ठीक भी हुए हैं।
गौरतलब देखा जाए तो राजधानी में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत से नीचे गिरकर 5.39 प्रतिशत तक आ पहुंच गई है, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही यह एक चिंता की बात है। इसके लिए राजधानी सरकार भी लगातार सतर्कता बरतरने का प्यास कर रही है।
20,392 मरीज ठीक हो चुके हैं
राजधानी में तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण दर कम होने के बाद 5 अप्रैल को संक्रमण दर बढ़कर 1 प्रतिशत से उपर चली गई थी। इसके बाद से अब तक कोरोना के कुल 26,043 मामले देखे जा चुके हैं और 20,392 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी में फिलहाल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5746 से बढ़कर 6096 तक हो गई है। जिसमें से 171 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से चार मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वहीं 54 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।