होम / Hygiene Kit : रेडक्रॉस सोसायटी ने 26 प्रवासी मजदूरों को दी हाइजीन किट

Hygiene Kit : रेडक्रॉस सोसायटी ने 26 प्रवासी मजदूरों को दी हाइजीन किट

• LAST UPDATED : April 16, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Hygiene Kit : टीआई प्रोजेक्ट जिला रेडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम कार्यालय में प्रवासी मजदूरों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 26 मजदूरों को हाइजीन किट विकास कुमार सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम द्वारा बांटी गई।

किस प्रकार हो सकती है जानलेवा बीमारी Hygiene Kit 

कार्यक्रम में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. केशव द्वारा टीबी और एचआईवी एड्स के विषय पर सभी को समझाया के किस प्रकार एचआईवी फैलता है या हो सकता है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. केशव द्वारा कुछ मजदूरों को हाइजीन किट दी गई। सिविल हॉस्पिटल आईसीटीसी विभाग से काउंसलर डॉ. शिखा गर्ग, डॉ. अमित एआरटी सेंटर काउंसलर द्वारा आईसीटीसी और एआरटी सेंटर की सुविधाओं, एचआईवी की जांच, काउंसलिंग एवं एआरटी लिंकेज के बारे में समझाया। इस कार्यक्रम में टीआई प्रोजेक्ट से रजनी कटारिया, प्रियंका, नितेश एवं कामकाजी महिला आवास से कविता सरकार मौजूद रहे। (Hygiene Kit )

Also Read : Also Read : Deputy Cm Upset With Respect To Attackers : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हमलावरों को सम्मानित किए जाने से है खफा, कहा- गुंडों की पार्टी है बीजेपी
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox