India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली में अपने दोस्त की नाबालिग बेटी से कई बार दुष्कर्म करने के आरोपित दिल्ली सरकार के अधिकारी और उसकी पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आज यानि मंगलवार को दुष्कर्म के आरोपी प्रमोदय खाखा को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने अधिकारी को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें, इससे पूर्व आरोपी की पत्नी को कल पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
बता दें, आरोपी प्रेमोदय ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने वर्ष 2005 में अपनी नसबंदी करा ली थी। ऐसे में यदि आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया तो वह गर्भवती कैसे हो गई।वहीं, पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश करने से पूर्व प्रेमोदय खाखा का पोंटेंसी टेस्ट भी करवा लिया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता का 164 का बयान दोबारा कराया जा सकता है। अधिकारियों ने यह पीड़िता पर बात करते हुए कहा है कि उसकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। उसकी तबीयत बेहतर होने के बाद उसका बयान दोबारा से कराने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर अपने ही दोस्त की 14 साल की बेटी के साथ कई महीनों तक कथित तौर पर रेप करने का आरोप लगा है। सबसे बड़े बात इस मामले में अधिकारी की पत्नी पर भी इस घटना में उसका साथ देने का आरोप लगा है। अधिकारी पर यह भी आरोप है कि उसने साल 2020 से 2021 के दरम्यान कई बार पीड़िता के साथ बलात्कार किया। जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी। पुलिस ने जानकरी दी कि आरोपी की पत्नी ने भी इस अपराध में अपने पति का साथ दिया। उसने अपने बेटे से दवा मंगाकर नाबालिग को खिला दिया, जिससे उसका गर्भपात हो गया। हालत, बिगड़ने पर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
also read ; दिल्ली दुष्कर्म के आरोपी प्रमोदय खाखा की हुई अदालत में पेशी ; कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा