“मैं झुग्गी में जाकर जनता के साथ रहूंगी और खुद टॉयलेट का सफाई करवाउंगी”, यह शब्द किसी और के नही बल्कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की है दरअसल स्वाति मालिवाल ने पब्लिक टॉयलेट्स में गंदगी को देखते हुए एमसीडी के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को अल्टीमेटम देते कहा कि अगर हफ्ते भर में सफाई नहीं हुई तो मैं झुग्गी में जाकर जनता के साथ रहूंगी और खुद टॉयलेट का सफाई करवाउंगी.
निरीक्षण के दौरान का एक वीडियो ट्वीट करते हुए मालीवाल ने लिका कि ‘नरेला इलाक़े में MCD शौचालयों का हाल देखें.. छोटी छोटी बच्चियाँ ऐसे शौचालयों में जाने को मजबूर हैं। ये अधिकारी जनता के टैक्स से मोटी तनख़्वाह लेते हैं और जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं। इन सब अधिकारियों को अपने दफ़्तर में हाज़िरी नोटिस दिया है, इनकी जवाबदेही तय होगी।’
नरेला इलाक़े में MCD शौचालयों का हाल देखें.. छोटी छोटी बच्चियाँ ऐसे शौचालयों में जाने को मजबूर हैं। ये अधिकारी जनता के टैक्स से मोटी तनख़्वाह लेते हैं और जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं। इन सब अधिकारियों को अपने दफ़्तर में हाज़िरी नोटिस दिया है, इनकी जवाबदेही तय होगी। pic.twitter.com/NL9aBcGbP7
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 12, 2023
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लगातार झुग्गियों में स्थित पब्लिक टॉयलेट्स की स्थिति को जानने के लिए आन स्पॉट दौरा कर रही हैं. अधिकांश स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट इलाके में MCD शौचालयों का हाल देखकर वो अचंभित हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि दिल्ली सरकार के होते हुए पब्लिक टॉयलेट्स का ये हाल कैसे हो सकता है. यही वजह है कि वो अलग-अलग एरिया में जाकर एमसीडी द्वारा संचालित पब्लिक टॉयलेट्स का निरीक्षण कर रही हैं.
विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में नीतीश, मल्लिकार्जुन के घर पर तेजस्वी संघ की राहुल से मुलाकात