Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiIGI Airport: 41 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा समेत आरोपी गिरफ्तार, लहंगे के...

IGI Airport: 

नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर CISF ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। CISF ने करीब 41 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है। जिसे आरोपी मिसम रजा लेडीज लहंगा बटन में छिपाकर ले जा रहा था।

दुबई जा रहा था आरोपी

दरअसल टर्मिनल -3 पर खुफिया कर्मचारियों ने चेक इन पर एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा। यात्री स्पाइस जेट फ्लाइट से दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था। टीम ने संदेह होने पर उसकी जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया। जहां एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके काले रंग के ट्रॉली बैग की जांच की गई तो कुछ संदिग्ध छवि वाले “बटन” की भारी मात्रा देखी गई।

41 लाख रुपये की सऊदी रियाल बरामद

जिसके बाद आरोपी यात्री को चेक-इन प्रक्रिया और आप्रवासन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यात्री को सीमा शुल्क कार्यालय में लाया गया। जहां पर उसके बैग की जांच करने पर कस्टम अधिकारियों की उपस्थिति में लगभग 41 लाख रुपये मूल्य के 1,85,500 सऊदी रियाल बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

ये भी पढ़ें:  ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाकर बचाई एक युवक की जान, 4.25 मिनट में तय की 5.5 किमी की दूरी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular