IGI Airport:
नई दिल्ली: जर्मनी की पायलट यूनियन ने कई मांगो को लेकर आज हड़ताल करने का फैसला लिया है। ऐसे में लुफ्थांसा एयर लाइन की 800 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इस हड़ताल का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई है।
बता दें कि जर्मनी की पायलट यूनियन ने विभिन्न मांगों के लिए आज हड़ताल का एलान किया है। जानकारी मिली है कि पायलटों की हड़ताल की वजह से लुफ्थांसा एयर लाइन की 800 उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के कारण लगभग 1.30 लाख यात्रियों पर इसका असर पड़ सकता है।
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया कि पिछली रात को लगभग 12 बजे 150 से ज्यादा लोगों की भीड़ एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट नं.-1 और टर्मिनल नंबर 3 के सामने खड़ी हो गई। ये लोग लुफ्थांसा की फ्रेंकफर्ट और म्युनिख की उड़ानें रद्द होने की वजह से यात्रियों का पैसा वापस करने या वैकल्पिक उड़ान की मांग के लिए जमा थे।
उन्होंने जानकारी दी कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल के बाहर लोगो के जमा होने से अन्य यात्रियों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके बाद आईजीआई के स्टाफ और सीआईएसएफ के जवानों ने वहां कि स्थिती को संभाला और भीड़ को दूर किया। डीसीपी ने कहा कि जर्मन एयरलाइंस के यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान के प्रबंध हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद का नया अवतार देख उड़ जाएंगे आपके होश, फैंस ने दिए ये रिएक्शन
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…