IGI International Airport:
नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI International Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) की टीम ने दो भारतीय यात्रियों को फॉरेन करंसी के साथ पकड़ा है। दोनों यात्री अपने लैपटॉप बैग में फॉरेन करंसी (Foreign Currency) छुपाकर विदेश ले जाने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान मोशिन खान सैफी और आसिम के रूप में हुई है।
https://twitter.com/CISFHQrs/status/1565328289786314754?s=20&t=xrh2LhPbgRPWW8Rz5J_I3w
45.5 लाख रुपये आंकी कीमत
जानकारी के मुताबिक सैफी ने दुबई जा रहे आसिम को एयरपोर्ट पर डॉलर और दिरहम से भरा बैग सौंपा था, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया। टीन ने उनके बैग की जांच की तो लैपटॉप बैग में छुपाए हुए 56,200 अमेरिकी डॉलर और 3,200 यूएई दिरहम मिले, वहीं मिली करेंसी की कीमत लगभग 45.5 लाख रुपये बताई गई है।
ये भी पढ़ें: होमवर्क पूरा ना करने पर ट्यूशन टीचर ने बेरहमी से पीटा, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस