इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : दुनिया भर में इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल की धूम है। दुनिया भर के सितारों से सजी इस महफिल में भारत भी पुरजोर तरीके से अपना जलवा बिखेर रहा है। वहीं अगले माह जून 2022 से शुरू होने वाला है आईफा अवॉर्ड समारोह।
यूएई के राष्ट्रपति के निधन होने के बाद 40 दिनों का राष्ट्रीय अवकाश का घोषणा किया गया था। इस कारण 20-21 मई को अबू धाबी के यस आइलैंड पर होने वाले आईफा अवॉर्ड्स की तारीख में बदलाव किया गया था। अब आईफा की ओर से एक और पत्र जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि विश्व में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के 22वें सीजन की तारीख में लोगों की डिमांड पर बदलाव किया गया है।
अब आईफा अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन 2 से 4 जून को अबू धाबी के यस आइलैंड पर आयोजित होगा। इससे पहले 40 दिन के शोक को ध्यान में रखते हुए इसके लिए 14-16 जुलाई निश्चित की गई थी। अब नई तारीख तय की गई है और यह इवेंट जून के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। आईफा अवॉर्ड हिंदी फिल्मों का काफी लोकप्रिय अवॉर्ड समारोह है। हर साल आईफा का आयोजन दुनिया में अलग-अलग जगहों पर होता है।
इस बार आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी बालीवुड के सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करने वाले हैं। इस बार अवॉर्ड के लिए नौ कैटेगरी बनाई गई हैंं, जिसमें साउंड डिजाइन, स्क्रीनप्ले, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, कोरियोग्राफी, साउंड मिक्सिंग, डायलॉग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) शामिल हैं।
Also read : दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, बीते 24 घंटो में दर्ज हुए 1324 नए मामले