होम / IIT Delhi News: IIT दिल्ली हुआ शर्मसार, डीयू से आई छात्रा का सफाईकर्मी ने बनाया वीडियो

IIT Delhi News: IIT दिल्ली हुआ शर्मसार, डीयू से आई छात्रा का सफाईकर्मी ने बनाया वीडियो

• LAST UPDATED : October 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)IIT Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज की करीब 10 छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आईआईटी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान टॉयलेट में उनका वीडियो बनाया गया। भारती कॉलेज की लड़कियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में आरोप लगाया कि प्रशासन ने जानकारी के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के संबंध में किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में एक शिकायत प्राप्त हुई और मामले में आरोपी 20 वर्षीय सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

लड़कियाँ कपड़े बदल रही थीं

छात्राओं का आरोप है कि फैशन शो के बीच में वे कपड़े बदलने के लिए वॉशरूम जा रही थीं। इस दौरान एक युवक वहां छिपकर उनका वीडियो बना रहा था। उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस पर युवक माफी की गुहार लगाने लगा। घटना की जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी गई।

छात्राओं ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

छात्रों का आरोप है कि आईआईटी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई न कर घटना को दबाने की कोशिश की। आईआईटी ने उन्हें कोई चिकित्सा या मानसिक सहायता नहीं दी। दोनों ने यह आश्वासन नहीं दिया कि वीडियो हटा दिया गया है और अब उनकी गोपनीयता सुरक्षित है। वहीं, आईआईटी दिल्ली ने अपने बयान में कहा है कि 6 अक्टूबर को हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक घटना के आरोपी को तुरंत दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया जो मामले की जांच कर रही है। संस्थान ने इस मामले को बेहद गंभीरता और तत्परता से लिया। संस्थान पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है और ऐसी किसी भी घटना के लिए उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति है। आरोपी की पहचान एक एजेंसी के कर्मचारी के रूप में हुई है। वह आउटसोर्स के माध्यम से सफाई कर्मचारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। संस्थान ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।

मामले पर पुलिस ने क्या कहा?

‘किशनगढ़ पुलिस स्टेशन को शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ के माध्यम से एक लड़के द्वारा आईआईटी दिल्ली के महिला शौचालय में वीडियो बनाने के संबंध में शिकायत मिली। वॉशरूम में वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।’ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 सी (ताक-झांक) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसे भी पढ़े:Singer Jasmine Sandlas: पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को मिली जान से मारने की धमकी, जानें किस गैंग के नाम से आया कॉल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox