इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
IIT Delhi To Review Syllabus : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली अपने पाठ्यक्रम की समीक्षा करेगा। उसमें सामाजिक उपयोगिता से जुड़े बिंदु भी जोड़े जाएंगे। 10 साल बाद आईआईटी दिल्ली पाठ्यक्रम का मूल्यांकन करने जा रहा है। उक्त जानकारी एक बातचीत में आईआईटी दिल्ली के नवनियुक्त निदेशक प्रो.रंगन बनर्जी ने दी। प्रो.रंगन बनर्जी ने विगत माह कार्यभार संभाला है।
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में मूल्यांकन के लिए सभी विभागों से मिले इनपुट पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें उभरते हुए नए क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। पाठ्यक्रम में शिक्षा, शोध, नवोन्मेष के साथ समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को भी शामिल करेंगे। इसके लिए शिक्षकों, छात्रों से इनपुट लिया जाएगा। पाठ्यक्रम में कर के सीखें पर जोर होगा। उन्नत भारत के तहत भी संस्थान सामाजिक सरोकार से जुड़कर काम कर रहा है।
आईआईटी के निदेशक ने बताया कि यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के अनुरूप होगा। बहुविषयक बिंदु शामिल होंगे। इंजीनियरिंग के अलावा मैनेजमेंट और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव शामिल किए जाएंगे। इसमें वरिष्ठ छात्रों, शिक्षकों के अनुभव का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रो.बनर्जी ने बताया कि हम आने वाले समय पर दिल्ली के साथ समीपवर्ती इलाकों के लोगों की समस्याओं के समाधान पर फोकस करेंगे। इसमें प्रदूषण, पर्यावरण, एमएसएमई, एम्स के साथ काम करेंगे। वायु गुणवत्ता के सुधार पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों की समस्याओं के लिए काम किया जाएगा। (IIT Delhi To Review Syllabus)
उन्होंने यह भी बताया कि आईआईटी दिल्ली राजधानी के अन्य केंद्रीय संस्थान जेएनयू, डीयू के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा आईसीएमआर के साथ मिलकर मेडिकल डिवाइस, स्टार्टअप इकोसिस्टम, मेडिकल उपकरण बनाने के क्षेत्र भी काम होगा। आईआईटी दिल्ली के निदेशक ने बताया कि अप्रैल में सभी कक्षाएं पूरी तरह से आॅफलाइन चलेंगी। बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी आॅफलाइन होंगी। उन्होंने बताया कि हॉस्टल भी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। (IIT Delhi To Review Syllabus)
Also Read : Delhi Markets Ready For Holi : राजधानी के बाजारों में होली की दिखने लगी तैयारियां, खरीदार भी तैयारhttps://indianewsdelhi.com/delhi/delhi-markets-ready-for-holi/
Also Read : Terrorists are Those People Who are Eating The Country Together: Kejriwal आंतकवादी तो वो लोग है जो मिलकर देश को खा रहें है:केजरीवालhttps://indianewsdelhi.com/delhi/terrorists-are-those-people-who-are-eating-the-country-together-kejriwal/
Connect With Us : Twitter | Facebook