इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
फरूखनगर व आसपास के गांवों में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति इन अवैध कालोनियों में प्लॉट लेकर पैसा बर्बाद ना करे। अवैध रूप से काटी गई कालोनियों में प्लॉट की रजिस्ट्री कराने को घूम रहे दलालों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की भी नजर है। कभी भी इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जांच व छापेमारी की बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
डीटीपी अपनी पूरी टीम व भारी पुलिस दल बल के साथ कभी भी फरूखनगर, मुबारिकपुर, अलिमुद्दीनपुर, कारौला, फाजिलपुर रोड, जोनियावास रोड, झज्जर रोड, बाईपास, एसटीपी प्लांट, चांदनगर रोड, खेडा खुर्रमपुर, सुल्तानपुर रोड आदि स्थानों पर भारी तोडफोड़ करने व कॉलोनाईजरों के खिलाफ केस दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तहसील में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त बलबीर रावत ने मार्च माह में लिखित आदेश भेजकर आमजन की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर-1800-180-2139 जारी कर दिया है, ताकि तहसील में अधिकारियों के नाम पर मोटी वसूली करने वाले दलालों का पदार्फाश किया जा सके।
तहसीलदार सज्जन कुमार का कहना है कि फरूखनगर तहसील क्षेत्र में गांव या शहर में काटी जा रही अवैध कॉलोनियो में रजिस्ट्रियां किसी सूरत में नहीं की जाएगी। अधिकृत कॉलोनियों में प्लाट खरीदने व बेचने वाले अपने दस्तावेज तैयार करके सीधा मिलें। अधिकारियों के नाम से किसी के झांसे में ना आये और अगर कोई रुपए मांगता है तो टोल फ्री नंबर पर सूचित करें। जिस गांव या शहर की रजिस्ट्री होगी, उसी गांव का नम्बरदार अनिवार्य है, ताकि कोई गलत रजिस्ट्री ना हो सके।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…