होम / IMD Delhi Weather Forecast: G20 के दौरान कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल, जानें IMD की आज की लेटेस्ट अपडेट

IMD Delhi Weather Forecast: G20 के दौरान कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल, जानें IMD की आज की लेटेस्ट अपडेट

• LAST UPDATED : September 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)IMD Delhi Weather Forecast: अगस्त महीने में देश के कई राज्यों में कम बारिश देखने को मिली है। दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। ऐसे में अब सितंबर महीने में मौसम कैसा रहेगा। मौसम विभाग की माने तो कई राज्यों में सितंबर में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

दिल्ली में मौसम का मिजाज

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। लोगों को अब भी राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। अगस्त महीने में काफी कम बारिश देखने को मिली। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि सितंबर महीने में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून फिर सक्रिय हो सकता है। इस कारण देश के मध्य और दक्षिणी भागों में बारिश देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

आज का तापमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली – एनसीआर में अगले 3 दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। शुक्रवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में आसार हैं कि मौसम इसी तरह बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिन में धूप और तेज होगी। बीच-बीच में बादल आएंगे लेकिन बारिश नहीं होगी।

कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 सितंबर को दिल्ली – एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। 4 सितंबर से बारिश होने की संभावना है और उसके बाद ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 4 से 6 सितंबर के बीच अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है।

बारिश की वजह से दिल्ली की हवा हुई साफ

पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई लगातार बारिश की वजह से राजधानी की हवा साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक माना जाता है। कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर ऐसा ही रहेगा।

इसे भी पढ़े:गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल सिर्फ प्यार ही नहीं हेल्थ के लिए भी है कारगर ; फायदे जान रह जाएंगे दंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox