India News(इंडिया न्यूज़)IMD Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण यहां मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि बारिश के रूकते ही धूप और उमस की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। इसी कड़ी में बुधवार को तेज धूप निकली जिसने एक बार फिर से मौसम को बदल दिया। हालांकि इस दौरान तापमान समान्य से एक डिग्री अधिक देखने को मिला। वहीं तापमान के बढ़ने के कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ा है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली – एनसीआर में अगले 3 दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना होगा। गुरुवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में आसार हैं कि मौसम इसी तरह बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिन में धूप और तेज होगी। बीच-बीच में बादल आएंगे लेकिन बारिश नहीं होगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि अभी दो दिन दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि उमस से दिल्लीवासियों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 सितंबर को दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं उमस से इस दौरान लोगों को राहत मिलेगी। 22 सितंबर के दिन तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 सितंबर को दिल्ली – एनसीआर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है। 20 सितंबर से बारिश होने की संभावना है और उसके बाद ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 22 सितंबर के बीच अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रह सकता है।
पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई लगातार बारिश की वजह से राजधानी की हवा साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 93 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक माना जाता है। कहा जा रहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर ऐसा ही रहेगा।
इसे भी पढ़े:जानें, सूर्योदय से पहले उठने के फायदे