India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर अपने ही दोस्त की 14 साल की बेटी के साथ कई महीनों तक कथित तौर पर रेप करने का आरोप लगा है। सबसे बड़े बात इस मामले में अधिकारी की पत्नी पर भी इस घटना में उसका साथ देने का आरोप लगा है। यह दिल दहला देने वाली घटना सामने के बाद दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें, मामला सामने के बाद दिल्ली पुलिस ने रेप के मामलों की जांच के लिए भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और कड़े POCSO अधिनियम के तहत वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता बारहवीं कक्षा की छात्रा है। उसने साल 2020 में अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद आरोपी पीड़िता युवती को अपने घर ले आया था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, अधिकारी पर आरोप है कि उसने साल 2020 से 2021 के दरम्यान कई बार पीड़िता के साथ बलात्कार किया। जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी। पुलिस ने जानकरी दी कि आरोपी की पत्नी ने भी इस अपराध में अपने पति का साथ दिया। उसने अपने बेटे से दवा मंगाकर नाबालिग को खिला दिया, जिससे उसका गर्भपात हो गया। हालत, बिगड़ने पर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया है कि पीड़िता का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थित है। मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया जाना बाकी है। पुलिस, शीर्ष अधिकारी पर लगे गंभीर आरोपों की आगे की जांच कर रही है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 376(2), 506, 509, 323, 313, 120B, 34IPC और पॉक्सो एक्ट (Protection Of Children from Sexual Offences Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।