इंडिया न्यूज, Gurugram news। संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के आह्वान पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ों धर्मप्रेमी नगरवासियों ने भाग लिया। इस दौरान पुजारियों के देशव्यापी संस्था अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष के लिए शीतला माता मन्दिर के मुख्य पुजारी आचार्य जयभगवान को मनोनीत किया गया।
संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के डाकखाना चौक स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े भारी संख्या में राष्ट्रभक्तों के साथ ही सदर बाजार गुरुग्राम के भी व्यापारियों ने हिस्सा लिया। उपस्थित जनसमूह ने भगवान हनुमान का गुणगान करते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष आचार्य जय भगवान ने संयुक्त रूप से आह्वान किया कि गुरुग्राम के प्रत्येक मंदिर में मंगलवार के दिन सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए। इस आह्वान को पूरा करने के लिए गुरुग्राम के प्रत्येक मंदिर से संपर्क किया जाएगा। पूरे गुरुग्राम के मन्दिरों को नाम, स्थान के साथ चिन्हित कर मोबाईल नम्बरों को सूचीबद्ध किया जाएगा, जिससे एक आह्वान पर एक साथ लाखों लोगों को सन्देश भेजा जा सके।
समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कहा कि मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ से हिंदू शक्ति का जागरण होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू शक्ति संगठित होकर अपने गौरवशाली इतिहास एवं परंपरा के आधार पर खड़ी होगी तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजन में ब्रहम प्रकाश कौशिक, राजीव मित्तल, कुलभूषण भारद्वाज, रिटायर्ङ सेशन जज अनिल विमल, चेतन शर्मा, सीएम विन्ङो के गुरूग्राम अधिकारी अमित गोयल, अनुराग कुलश्रेष्ठ, राजेश अवस्थी, बीएल अग्रवाल, सुशील सौदा, अमित हिन्दू, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also Read : कुतुब मीनार परिसर में मंदिरों के जीर्णोद्धार की अपील पर सुनवाई 24 मई तक स्थगित