इंडिया न्यूज़, Delhi News : दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है, जिसके चलते बडे से बड़े घरों में गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में बात करेंगे राजधानी में बसे एक अजूबे घर की, जो पिछले कई सालों से लेकर अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली की गर्मी में बुराड़ी एरिये के सबसे छोटे 6 गज के 3 मंजिले मकान में इस भीषण गर्मी के बाद भी पांच सदस्यों का परिवार यहां आराम से गुजारा कर रहा है।
गर्मी हो या बरसात या लॉकडाउन हर परिस्थिति में यह परिवर अपना 6 गज का मकान छोड़ना नहीं चाहता है। इस मकान की कारीगिरी को देखते हुए अच्छे-अच्छे आर्किटेक्ट और बिल्डरों का दिमाग घुमने लग जाता है। इस मकान को बनाने वाला कारीगर बिहार निवासी था, जो काफी समय पहले अपने ये मकान बेच कर अब गुमनामी की जिंदगी जी रहा है।
मकान का मौजूदा मालिक पवन कुमार ने ये मकान करीब चार साल पहले ही अरुण कुमार से खरीदा था। अरुण मकान बनाने से पहले ही राजमिस्त्री का काम जानता था और वह बिहार से यहां रहने आया था। सोनू ने अपना यह मकान कुछ समय से यूपी से आये एक परिवार को किराया के उपर दे रखा है। बीते चार सालों से यह परिवार इस मकान में अपना नीजी जीवन व्यतीत कर रहा है।
इस तीन मंजिला अजूबे के नीचे वाले फ्लोर पर फर्स्ट फ्लोर पर जाने के लिए एक रास्ता बनाया गया है और साथ में ही एक वॉशरूम है। सेकेंड फ्लोर जाएंगे तो यहां आपको एक शानदार तरीके से बनाया गया एक बेडरूम और उससे सटा एक वॉशरूम नजर आएगा। बेडरूम के भीतर से ही दूसरी मंजिल के लिए रास्ता बनाया हुआ है। पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने पर वहां पूजा और किचन दोनों के सामान नजर आएंगे।