India News (इंडिया न्यूज) : देश की राजधानी दिल्ली में जी- 20 का आयोजन होना है। जिसका कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान निर्धारित है। बता दें, 9 सितंबर – 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होना है। G-20 Summit को लेकर तैयारियाँ युध्द स्तर पर चल रही तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा चौकसी को और भी बढ़ा दी गई है। वहीँ, इस दौरान कोई चूक ना हो इसके लिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डॉक्टर और पैरामेडिकल ऑफिसर्स के साथ बैठक की है। इस बैठक में मंत्री भारद्वाज ने उन्हें अहम निर्देश दिए हैं।
🔹कोरोना काल में जिस जुनून के साथ आप सभी लोगों ने काम किया, उसी जुनून के साथ G20 समिट की व्यवस्था में भी काम करना है
🔹किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त Action होगा
🔹देश का सम्मान बढ़ाने का हमारे पास एक बड़ा मौका आया है, हम सबको इस तरह से कम करना है, कि विदेशों से आए मेहमान अच्छी यादें लेकर यहां से जाएं
ALSO READ ; दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ; जानें उसका एक रात का किराया