Monday, July 1, 2024
HomeDelhiभारतीय युवा कांग्रेस ने देश में हिंसा, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर...

India News (इंडिया न्यूज़) : मणिपुर के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार को संसद से सड़क तक घेरने में लगी हुई है। पहले ऊपरी सदन में कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र को घेरने के बाद जंतर -मंतर पर खूब हमला बोला। बता दें, यूथ कांग्रेस ने आज मंगलवार को मणिपुर में हिंसा, महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर -मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।

केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी

बता दें, भारतीय यूथ कांग्रेस के हजारों नेता और कार्यकर्त्ता पोस्टरों के साथ ‘संसद घेराव’ विरोध प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर पर एकजुट हुए और केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ।

कांग्रेस के इन नेताओं की रही मौजूदगी

सामने आई तस्वीरों के मुताबिक, इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया।उनके साथ इस विरोध प्रदर्शन में पवन खेड़ा, अलका लांबा और सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी रही। कांग्रेस के प्रदर्शन का प्रमुख नारा रहा “यह भाजपा सरकार की नाक के नीचे फैली हिंसा से मणिपुर को बचाने का आह्वान है।

also read ; एलजी और सीएम आज एक मंच पर आएंगे नजर , MCD के बनाए आजादी का अमृत महोत्सव पार्क का करेंगे अनावरण

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular